
अधिकारी व पुलिस बने बैठे हैं अंजान
अक्षय कुमार, पत्रकार (कन्नौज) :
कन्नौज जिले में अवैध लकड़ी कटाई का कारोबार खूब फल फूल रहा है | अधिकारी व पुलिस नहीं लगा पा रही है ठेके दारो पर लगाम | पूरे जिले में हरे पौधो पर चल रहा है आरा | अच्छी खासी मोटी रकम कमा कर ठेकेदार दलाल व मिशन मालिक हो रहे मालामाल | सरकार के कानून का उड़ाया जा रहा है मजाक | प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पेड़ की कटाई का कारोबार इस समय खूब फल फूल रहा है | लकड़ी की कटाई करके ठेकेदार व मशीन मालिक व दलाल अच्छा खासा पैसा कमा कर हो रहे हैं मालामाल इस तरफ पुलिस व अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है | पेड़ की कटाई से हमारे जीवन पर भी भारी प्रभाव पड़ता है | लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है और कई ब्लॉकों में ठेकेदारों ने अपने दलाल लगा रखे हैं | वो दलाल ग्रामीण क्षेत्र में अपनी-अपनी गाड़ियों से घूमते रहते हैं | और उनका काम सिर्फ इतना है लकड़ी मालिक से ठेकेदारों की बात करते हैं और अपना कमीशन लेकर ठेकेदरो को लकड़ी कटबाते है | और यह दलाल इतने सक्रिय हैं कि पुलिस को कानों कान खबर ना हो इसलिए रात्रि में ही लकड़ी की कटाई हो जाती है और रात्रि में लकड़ी ट्रैक्टर के द्वारा लाधकार मशीनों पर पहुंचा दी जाती है | और दलाल मोटरसाइकिल लेकर ट्रैक्टर के आगे रास्ते में चलते हैं जिससे कि पुलिस व कोई अधिकारी पकड़ ना पाए | अगर उनको कोई खतरा महसूस होता है तो वह दूसरे रास्ते से ट्रैक्टर ले जाते हैं | जिले में कई ऐसे ब्लॉक हैं जिनमे कटाई का कारोबार खूब फल फूल रहा है | ब्लाक तालग्राम, छिबरामऊ, तिर्वा,जलालाबाद आदि | मे कटाई चलती रहती है | अगर इसी तरह पेड़ों का कटान होता रहा एक दिन बहुत बड़ी समस्या हम सबके जीवन में खड़ी हो जाएगी |
वन विभाग व पुलिस को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और इसकी जांच कर दोषी ठेकेदार व दलाल मशीन मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए |
जिससे कि हरे पेड़ों की कटाई रोकी जा सके