समिति प्रतिनिधि के खिलाफ थाने में दी गई आवेदन हुआ वापस

किसान सत्रुधान गोस्वामी ने कहा मध्यस्ता हो गई

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत राज किशुनपुर मोहिनी के सुधवारा गांव निवासी सत्रुधन गोस्वामी ने 22 जुलाई को किशुनपुर मोहिनी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सागर साह के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि वल पूर्वक उनकी निजी जमीन में मिट्टी भराई जा रही है जिसको लेकर थाना तथा प्रखंड कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया था।

इसी बीच 23 जुलाई को पंचायत के गणमान्य तथा प्रबुद्ध लोगों के द्वारा मध्यस्थता के लिए पंचायती की गई और यह पंचायती रंग लाई ।
दोनों यानी शत्रुघ्न गोस्वामी और समिति सदस्य के बीच सड़क निर्माण में जो मिट्टी भराई को लेकर विवाद चल रहा था वह खत्म हो गया और दोनों व्यक्तियों को गला मिलाकर शांतिमय रहने के लिए बात कही गई।


कुढ़नी थाने पर मौजूद शत्रुघ्न गोस्वामी ने बताया कि जमीन का विवाद था जो खाता नंबर 69 खेसरा 296, 297 को मिट्टी भराई को लेकर विवाद हुई थी जो अब समाप्त हो गया है।

मैं बिना किसी दवाब और अपने स्वक्षा से कुढ़नी थाना मे दी गई आवेदन को वापस ले रहा हूं ।

देखिए पूरी रिपोर्ट:

टीम: न्यूज लाईन नेटवर्क (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!