न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में 16 दिसम्बर को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आज जिला न्यायालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले ने आपराधिक, सिविल संबंधी प्रकरण को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को ऐसे आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण को जिसमें राजीनामा संभव हो, उसमें अन्वेषण की कार्यवाही किये जाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीरज शर्मा,न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमति कीर्ति लकड़ा प्रधान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम देवांगन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल, कु. श्वेता ठाकुर एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे।