दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी : कांग्रेस के केकड़ी विधानसभा प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा के पक्ष में रेगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया एवं टीम ने सूपां,सांपला,खेड़ी शंकर,रामखेड़ी व प्रान्हैड़ा सहित विभिन्न गांव का दौरा कर रेगर समाज के लोगों से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की इस पर कांसोटिया कहा कि केकड़ी विधानसभा के गांव-गांव ढाणी-ढाणी मे बिजली,पानी, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं सहित मनरेगा में लोगों को रोजगार दिला कर राहत पहुंचाई है। कांसोटिया एवं टीम ने विभिन्न गांव में जाकर जनसंपर्क सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की।
इस दौरान विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कांसोटिया, रेगर महासभा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा,कालूराम शेरसिया,गजानन कांसोटिया, कन्हैया लाल,सीताराम उच्चैनिया, रामकरण भांकरीवाल,रामधन देतवाल, गोविंद गढ़वाल हंसराज आरेटिया,नन्दलाल रेगर,मथुरा लाल हिनोनिया,गोपी लाल रेगर आदि सहित कई लोग मौजूद थे।