राष्ट्रीय नव निर्माण सेना ने जर्जर सड़क तेलगुडवा कोन कचनरवा मार्ग निर्माण से संबंधित ज्ञापन खनिज विभाग को सौंपा।

संवाददाता राजन जायसवाल।

ओबरा / सोनभद्र -राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक महीने से लगातार तेलगुड़वा से लेकर कोन ,कचनरवा रोड़ बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में संघर्ष समिति ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि तेलगुड़वा से लेकर कोन, कचनर वा विंढमगंज तक की सड़क 13 वर्षों से नहीं बनी है जिसमें लाखों लोगों का आवागमन होता है जो कि आस पास के क्षेत्रों में बालू , पत्थर उपलब्ध है और वहीं बात करें अल्ट्राटेक कंपनी की तो उक्त कम्पनी के सी एस आर के मद से भी कुछ दूरी तक रोड बनाया जा सकता है और वहीं दूसरी ओर बालू खनन विभाग का खनिज निधि में अरबों रुपए डम्प् पड़ें हैं अगर इस निधि का उपयोग सड़क निर्माण में कराया जाय तो जनहित के लिए सराहनीय कदम होगा ।इसी क्रम में बतातें चले कि तेलगुडवा कोन कचनरवा विंढमगंज रोड झारखंड राज्य से जुड़ा है, इस मार्ग से हजारों लोगों को जान जोखिम में डालकर जिला मुख्यालय , तहसील समेत वाराणसी आदि शहरों में आवागमन होता है फिर यह रोड नहीं बन पाना एक सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर दे रहा है ।

इस संबंध में राष्ट्रीय नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के द्वारा मा.उपजिलाधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था जिसके क्रम में माननीय द्वारा माननीय जिलाधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था साथ ही माननीय जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित करते हुए लिखा है कि दिनांक 7 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना द्वारा तेलगुड़वा से लेकर कोन कचनरवा तक की रोड बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया था कि जब तक रोड नहीं बनेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

उपरोक्त निर्माण के क्रम में क्रमश: 7 जुलाई 2024 को प्रथम चरण में तेलगुड़वा में हस्ताक्षर अभियान , 14 जुलाई 2024 को कोन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपना हस्ताक्षर किया इसके बाद 16 जुलाई 2024 को सोनभद्र के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया 21 जुलाई 2024 को कोटा और सलैयाडीह में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और विरोध प्रदर्शन भी हुआ लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सड़क निर्माण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन शामिल होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी व उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल धन आवांटन करने व सड़क निर्माण की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनि पटेल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नागेश मनी पाठक, जनाब महताब आलम राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना, प्रदेश सचिव श्रमिक मंच अपना दल एस के विनोद यादव, जनाब सिब्बू शेख प्रदेश प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष संतोष कनौजिया, चंद्रशेखर सिंह, विकास कुमार गौड़, प्रवीण त्रिपाठी, अरुण पटेल श्री अंशु तिवारी प्रदीप जी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!