संस्कार भारती जिला इकाई मुंगेली के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : संस्कार भारती जिला इकाई मुंगेली के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें पाँच विधा प्रमुख अतिथिओं का सम्मान किया गया। गुरु सम्मान कार्यक्रम में सर्व श्री सुभाष दीक्षित शिक्षक ,राजकुमार शुक्ला अधिवक्ता ,शंकर ताम्रकार चित्रकार, सतपाल मक्कड़ तबला वादक, एवं प्रवीण साधु कत्थक नृत्य शामिल रहे।सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा खर्रिपiरा मुंगेली स्थित काली मंदिर परिसर में भारत माता , काली माई एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआl तत्पश्चात संस्कार भारती के ध्येय गीत का सामूहिक गायन किया गयाl तत्पश्चात मोहन उपाध्याय जिला महामंत्री के द्वारा के द्वारा संस्कार भारती संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य एवं कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था जिसकी छत्तीसगढ़ में 22 जिलों में एवं पूरे भारतवर्ष में 15 00 संस्कार भारती इकाई संचालित हैl जिसका 23 वां प्रांतीय साधारण अधिवेशन संस्कारधानी रतनपुर में सिद्धिविनायक मंदिर में 15 एवं 16 जून 2024 को आयोजित किया गया थाl जिसमें मुंगेली से 7सदस्य गण शामिल हुए थेl आज सभी आमंत्रित अतिथियों का गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर रमेश कुलमित्र, राकेश गुप्त ‘निर्मल’,किरण शर्मा, विजेंद्र दीक्षित, मोहन उपाध्याय, शिवकुमार राजपूत शेषपाल बैस, द्वारा पुष्प गुच्छ,शाल एवं श्रीफल देकर के स्वागत किया गया ,साथ ही गुरु पूजन किया गयाl मुख्य अतिथि श्री सुभाष दीक्षित ने संबोधित करते हुए बताया कि पाश्चात्य संस्कृति जहां एक ओर हावी हो रही है, संस्कार भारती के द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय हैl विशिष्ट अतिथि सतपाल मक्कड़ ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया की संस्कार भारती के कार्यक्रम में बच्चों को अधिक से अधिक जोड़ा जाना चाहिए lताकि बच्चे हमारे संस्कार और संस्कृति से जुड़ सकें l श्री शंकर ताम्रकार जी ने बताया कि संस्कार भारती एक ऐसी इकाई है जो बच्चों को देश प्रेम की भावना से जोड़े रखने का प्रयास कर रही हैl कार्यक्रम का संचालन मोहन उपाध्याय जिला महामंत्री एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रमेश कुलमित्र द्वारा किया गयाl इस अवसर पर विजेंद्र सिंह, दीपक मिश्रा, जगदीश देवांगन एवं राजु देवांगन सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

error: Content is protected !!