
रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली :
पातेपुर के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने माइनिंग ऑफिसर एवं बलीगांव थाना प्रभारी पर लगाया चिमनी संचालक एवं निजी कार्य के लिए मिट्टी काटने वाले से रंगदारी लेने का आरोप, दिया संबंधित मंत्री सह उप मुख्यमंत्री को पत्र।
कर्त्तव्यहीनता के आरोप में बलिगांव थानाध्यक्ष राकेश कुमार को वैशाली एसपी ने किया निलंबित। थाना निरीक्षण के दौरान वैशाली एसपी ने कई गंभीर मामले पकड़े थे। 24 घंटे पूर्व ही बलिगाव थानाध्यक्ष के खिलाफ पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने उपमुख्यमंत्री को दिया था आवेदन जिसमें कई गंभीर आरोप लगाये गये थे।