16 वाहन सीज, लगाया चार लाख 19 हजार जुर्माना, पकड़ी गई डग्गामार बस !!

रिपोर्ट–विनय त्रिपाठी, फर्रुखाबाद :

जिलाधिकारी फर्रुखाबाद डॉक्टर वीके सिंह के निर्देशानुसारआज एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा राजेपुर तथा अमृतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ चेकिंग करते हुए 15 वाहनों को सीज कर दिया गया तथा रूपए 3.88 लाख का जुर्माना लगाया गया । सीज किए गए वाहनों में सात वाहन ऑटो रिक्शा थे, जिनकी फिटनेस समाप्त थी तथा परमिट के विरुद्ध संचालित हो रहे थे । तीन ओवरलोड ट्रकों को भी पकड़कर सीज किया गया। इसके अतिरिक्त एक ट्रैक्टर ट्राली को स्टेशन की रैक से सीमेंट अल्लागंज ले जाते हुए पकड़ा गया। शेष वाहन बिना कर जमा किए संचालित हो रहे थे। थाना राजेपुर में 10 तथा थाना अमृतपुर में पांच वाहन सीज किए गए।

नगर में चेकिंग करते हुए एआरएम राजेश कुमार तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार के साथ एक डग्गेमार बस पकड़ी जो हरदोई से लुधियाना के लिए सवारियां लेकर जा रही थी। बस के सभी प्रपत्र जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा,फिटनेस, परमिट तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र सही थे परंतु बस में 106 सवारियां ले जाए जा रही थी।इस बस को पकड़कर परिवहन निगम के बस अड्डे पर सीज कर दिया गया तथा उस पर रु 31000 का जुर्माना लगाया गया ।यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!