न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में आज तक 04 लाख 19 हजार 776 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है, जिसमें 03 लाख 87 हजार 93 क्विंटल मोटा, 1884 क्विंटल पतला और 30 हजार 798 क्विंटल सरना धान शामिल है। वहीं 43 हजार 60 क्विंटल धान का डी. ओ. जारी तथा मिलर्स द्वारा 04 हजार 420 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है। गौरतलब है कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी कार्य 01 नवंबर से सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी उपार्जन केन्द्रों की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।