न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। समुदाय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, एनटीपीसी विन्ध्याचल ने बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2025” के लिए बेसलाइन सर्वेक्षण का आयोजन किया, जो कि 18 मई से शुरू होने जा रहा है। इस मिशन में सिंगरौली जिले के 20 सरकारी विद्यालयों की 120 बालिकाएं भाग लेंगी।
तैयारी के क्रम में, 10 मई 2025 को क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में 45 प्रतिभागी बालिकाओं का बेसलाइन सर्वेक्षण आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य उनकी वर्तमान शैक्षणिक स्थिति का आकलन करना था ताकि प्रशिक्षण अधिक केंद्रित और प्रभावशाली हो सके।
इस कार्यक्रम में प्रणव वर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), निखिल जायसवाल, कार्यपालक (सीएसआर) तथा एम/एस हीरो माइंडमाइन इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड, जो इस मिशन की कार्यान्वयन एजेंसी है, के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रतिभागी बालिकाओं और उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही। यह पहल एनटीपीसी विन्ध्याचल के समग्र बालिका सशक्तिकरण एवं शिक्षा के प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाती है।