न्यूज़लाइन, नेटवर्क मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार 4 दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। ’’स्वस्थ माँ, स्वस्थ बच्चा जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर यह पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण में पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिले के दम्पत्तियों को जागरूक कर नसबंदी के फायदे बताएंगे।इस दौरान पुरुष नसबंदी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सास-बहू सम्मेलन भी आयोजित कराए जाएंगे।दूसरे चरण में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पुरुष नसबंदी एवं इसके फायदे को प्रदर्शित किया जाएगा।सीएमएचओ डाॅ.देवेंद्र पैकरा ने बताया कि नसबंदी पूरी तरह सुरक्षित प्रक्रिया है। इसमें एनएसबी यानी बिना चीरा बिना टाका के नसबंदी की जाती है। इस प्रक्रिया में नसबंदी कराने से किसी तरह के आराम की जरूरत नहीं पड़ती। नसबंदी कराने के पश्चात साइकिल, रिक्शा, बस आदि चलाने में कोई दिक्कत भी नहीं आती। नसबंदी में महज 5 से 10 मिनट का समय लगता है और उसके बाद अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती। डाॅ. पैकरा ने बताया कि नसबंदी के तीन माह उपरांत अगर जांच में शुक्राणु संख्या शुन्य पाई जाती है तो संबंधित हितग्राही को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।