कन्नौज :
आज पूरे जिले में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आई | शहर व ग्रामीण इलाकों में 2:30 बजे से तेज हवाओं से बारिश हुई जिससे कि धान की बुआई में किसानों को भारी राहत मिली |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज पूरे जिले में दोपहर के बाद हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली | और खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था | तेज हवाओं के साथ बारिश होने से कहीं कहीं पर पेड़ों की डालिया भी टूट गई | और वही किसानों के चेहरों पर ख़ुशी नजर देखने को मिली |
छिबरामऊ संवाददाता के अनुसार, छिबरामऊ क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे की खेतों व तालाबों में चारों तरफ पानी भरा हुआ नजर आ रहा था | किसानों को इस बारिश के होने से धान की सिंचाई व धान की बुवाई में काफी राहत मिलेगी |
चार-पांच दिन से भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल था जिससे गर्मी से भी लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली।
हसेरन संवाददाता के अनुसार, आज हसेरन क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई, जिससे की धान की बुआई में किसानों को बारिश होने से काफी लाभ मिलेगा | हसेरन क्षेत्र में धान की फसल सबसे ज्यादा की जाती है बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भारी खुशी नजर आ रही है |
तालग्राम, तिर्वा, इंदरगढ़,सौरिख बिशुनगढ़, खैर नगर ,मकनपुर ठटिया आदि गांव में भारी बारिश होने से किसानों को भारी लाभ होने की उम्मीद है क्योंकि इन सभी गांव में सबसे अधिक धान की बुआई की जाती है और इस समय धान की बुआई वह सिंचाई का कार्य चल रहा है इस बारिश के होने से किसानों को भारी राहत मिली ।