संवाददाता राजन जायसवाल।
ओबरा /सोनभद् – ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड श्री आशुतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र- ओबरा का शुभारंभ आज ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड श्री आशुतोष कुमार और एन.आर.एल.एम. की उपयुक्त स्वत: रोजगार श्रीमती सरिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र- ओबरा में तीन- तीन माह के सिलाई मशीन का प्रशिक्षण निरन्तर होता रहेगा इसी के तहत दूसरे बैच का प्रशिक्षण का शुभारंभ आज किया गया था ।
इस अवसर पर एन.आर.एल.एम. के जिला मिशन प्रबन्धक श्री एम.जी.रवी, संकुल स्तरीय संघ बिल्ली की पूनम जी और रिंकी, अडानी कौशल विकास के सौरभ रावत,प्रशिक्षिका नीलम मोदनवाल और समूहों से जुड़ी हुई महिलाएँ उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में एन.आर.एल.एम. की उपायुक्त स्वत: रोजगार श्रीमती सरिता सिंह जी ने इस पूनीत कार्य के लिए अडानी फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।