केरल के वायनाड में हुए कुदरती कहर का शिकार हुआ गोरौल का दलित परिवार

रिपोर्ट/राज सहनी :

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पोझा दलित टोला में अचानक कोहराम मच गया।चारो तरफ चीख पुकार होने लगी,माहौल गमगीन हो गया। पता चला कि पो झा गांव निवासी उपेंद्र पासवान की पत्नी फूल कुमारी देवी की मौत वायनाड के चूरमाला में विगत सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में हो गई।मिली जानकारी के अनुसार पोझा गांव निवासी उपेंद्र पासवान चूरमांला चाय बागान में ठेकेदारी करते थे।अपने गांव से मजदूरी कराने मजदूरों को भी ले जाते थे।विगत सोमवार को भीषण बारिश के कारण जिस घर में ये लोग रहते थे भूस्खलन के कारण जमीदोज हो गया। जिसमे उपेंद्र पासवान की पत्नी की मौत हो गई।वही बिजनेश पासवान का अब तक कोई अता पता नहीं चला है।इस घटना में उपेन्र पासवान,अरुण पासवान बुरी तरह जख्मी बताए जा रहे है जिनका इलाज वायनाड के स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!