
राजन जायसवाल (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र)। थाना ओबरा क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दी। घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र चोपन के डाला की रहने वाली स्कूटी सवार श्रेया चौबे (20) पुत्री चंद्रेश चौबे घर से किसी बात से नाराज थी।
बताया जा रहा है कि श्रेया चौबे पहले स्कूटी खड़ी की और छलांग लगाने के पहले अपनी मां को मोबाइल से मैसेज की और ओबरा डैम के रेलवे ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास से डैम के गहरे पानी में कूद गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। ओबरा इंस्पेक्टर ने बताया कि एसडीआरएफ को रिपोर्ट किया जा रहा है। काफी गहराई होने की वजह से स्थानीय गोताखोर से सफलता नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा तलाश जारी था।