न्यूज़लाइन नेटवर्क, बिलासपुर
बिलासपुर : सृष्टि हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती नवजात शिशु और एक अन्य अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के लिए तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने में अहम भूमिका अशोक ठाकुर ने प्रथम बार रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करके खुशियाँ जाहिर किया 3 महीने के बाद हर बार ब्लड देने की इच्छा व्यक्त की सूरज ठाकुर ने अपना अमूल्य ब्लड 9 वां बार रक्तदान किया! सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के संस्थापक/अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने बताया कि जरूरतमंद की मदद के लिए आज के दोनों रक्तवीरों को एक सेवा आग्रह पर तुरंत ही जैसे संपर्क किया। दोनों रक्तवीरों ने अपने सभी काम छोड़कर सीधे बिलासपुर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया ।समिति के सचिव मनोज कश्यप ने कहा कि जब भी किसी की मदद में साथियों को काल किया तत्परता के साथ आपने हर समय जरूरतमंद की मदद की। दुनिया एक बेहतर जगह है केवल आप जैसे व्यक्तियों के कारण जो रक्तदान करते है । निकाल के अपने जिस्म सें जो अपना खुन देता है, बड़ा ही महान होता है वो रक्तदाता जो देकर खुन अनजान को जीवनदान देता है ।।मानो तो एक खून का रिश्ता हैं हम सभी का। ना मानो तो कौन क्या लगता हैं किसी का..!!आपने स्वेच्छा से आशीर्वाद ब्लड सेंटर पहुंचकर अपना रक्तदान देकर समाज की एक अमूल्य सेवा की है उसके लिए आपको सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ धन्यवाद देता हैं! इस उदार कार्य से जनता में यह भी विश्वास हो जायेगा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती और पीड़ित मानव को नया जीवन मिलता है।समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव एवं संचालकों द्वारा रक्तवीरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।