क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे तकनीकी सहायक का सड़क दुर्घटना में हुई मौत

न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

कोंटा : कोंटा जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक(टी ए) जयराम पोयाम का सड़़क दुर्घटना में हुई मृत्यु, जयराम पोयाम शनिवार को गंगलेर, गोलापल्ली निरीक्षण कर लौटने के दौरान शाम को हुआ सड़क हादसा। मरईगुड़ा व चेरुपल्ली के मध्य हुआ हादसा। गंभीर रूप से घायल जयराम को एलमागुण्डा़ क्षेत्र के वनरक्षक उमाशंकर कश्यप द्वारा एम्बुलेंस में पहुँचाया गया।

तेलंगाना के भद्राचलम हॉस्पिटल गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने खम्मम रेफर किया गया। कोत्तागुड़म पार होने के बाद रास्ते मे ही तोड़ा दम। जनपद पंचायत में कार्यरत थे जयराम पोयाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!