स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी ।। घिरोर थाना क्षेत्र में सोरों से कावड़ में गंगाजल लेकर वापस आते समय नहर में फिसलकर डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन युवक को खोजने में जुटे। समाचार लिखे जाने तक युवक को नही खोजा जा सका। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जनपद के थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम गढ़िया फैजपुर निवासी प्रदीप पुत्र स्वतंत्र पाल सिंह राठौड़ उम्र 26 वर्ष थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम गुराऊ से लगभग दस कावड़ वालों के साथ सोरों से कावड़ में गंगाजल लेकर वापस आ रहा था तभी थाना पाढम के पास लोअर गंग नहर इटावा ब्रांच के पटीकरा नहर पुल पर नहर में हाथ पैर धोने लगा कि अचानक प्रदीप का नहर में पैर फिसलने से प्रदीप नहर में गिर गए साथ वाले लोगों में अफरातफरी मच गई लोगों ने प्रदीप को बचाने की बहुत कोशिश की मगर प्रदीप नहर में बह गए घर वालों को सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंच गए और थाना पाढ़म पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रदीप को नहर में खोजा जा रहा है खबर लिखे जाने तक प्रदीप का कोई पता नहीं चल पाया है, प्रदीप की अभी सादी नहीं हुई थी एक भाई सरद कुमार और है प्रदीप दो भाई थे