बिहार के हाजीपुर में हादसा, जल उठाने जा रहे थे लोग, DJ ट्रॉली से सट गया बिजली का तार, 9 की मौत

रिपोर्ट/राज साहनी
वैशाली,बिहार।

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक DJ गाड़ी हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई. इसके कारण झुलसकर 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं।घटना 4 अगस्त से 5 अगस्त की दरमियानी रात की है। सुल्तानपुर से कुछ लोग ‘जल भरने’ के लिए पहलेजा घाट जा रहे थे, इसके बाद उन्हें हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करना था। कई लोग DJ की आवाज पर नाच-गा रहे थे।ग्रामीणों के अनुसार, इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में DJ की गाड़ी 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के तार से सट गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि 1 की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। अब भी कई लोगों का इलाज चल रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ SDM और कई पुलिस अधिकारी पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया है कि मृतकों में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, लाल दास के पुत्र राजा कुमार, फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्रअमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार शामिल हैं। वहीं उमेश पासवान के 17 साल के पुत्र राजीव कुमार के सहित 3 लोगों का इलाज चल रहा है।
सावन के महीने में यहां हर सोमवार को जल भरा जाता है और मंदिर में जल चढ़ाया जाता है इस बार भी यही आयोजन किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की उबड़-खाबड़ सड़क पर DJ ट्रॉली को निकालने के दौरान ही वो तार के चपेट में आ गया। करेंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए। इसके बाद कई लोग अफरातफरी के दौरान भी करेंट की चपेट में आ गए।
मौके पर SDM के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से घटना हुई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया,ना ही समय पर बिजली का कनेक्शन काटा।पुलिस और अन्य अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी देर रात तक मृतकों का शव मौके पर ही पड़ा रहा।
स्थानीय निवासी धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि इलाके के बिजलीकर्मियों ने फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया,लोग इसी बात से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जब बिजलीकर्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की जानकारी दीजिए। वैशाली के प्रभारी SP ओम प्रकाश ने कहा है कि लोग DJ लेकर बाबा धाम जा रहे थे। तभी 11 हजार वोल्ट के तार के सटने से हादसा हो गया।घटना की जांच कराई जा रही है।दोषियों पर करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!