प्रधान पद के उपचुनाव हेतु कार्मिको को दिया मतगणना का प्रशिक्षण

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

फिरोजाबाद :- जनपद के रिक्त चार प्रधान पद उप निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोजाबाद श्री रमेश रंजन, प्रभारी अधिकारी कार्मिक फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा के निर्देशन में आज विकास भवन सभागार में अर्थ संख्याधिकारी अनिल दीक्षित, पिछड़ा वर्ग अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में ट्रेनिंग के मुख्य प्रशिक्षक अशोक अनुरागी एवं अश्वनी कुमार जैन द्वारा केवल प्रधान पद हेतु उपचुनाव के कार्मिकों को मतगणना हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि मतगणना विकास खण्ड कार्यालय अरांव, शिकोहाबाद एवं टूण्डला पर 08 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे से टेबलवार प्रारम्भ होगी। प्रत्येक मतगणना की टीम में 04 सदस्य गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहेंगे। उन्होंने मतगणना स्थल पर उपस्थित रहने वाले अधिकृत व्यक्ति एवं गणना अभिकर्ता की नियुक्ति संबंधी जानकारी प्रदान की।
अशोक अनुरागी ने सभी कार्मिकों को गणना की प्रक्रिया, मतपत्रों को स्वीकृति और अस्वीकृत संबंधी तथ्य, मतपत्रों की गणना, मतगणना उपरान्त की प्रक्रिया, मतों की समानता आने पर व्यवस्था से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कृष्ण मोहन सिंह ने सभी कार्मिको को समय की महत्ता बताते हुए मतगणना के इस महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!