करतार सिंह पौनिया, ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :
टूण्डला – सोमवार को यज्ञशाला मंदिर पर शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सुंदर सुन्दर झांकियां भी निकाली गई। वहां मौजूद महिलाओं ने उत्साह से भजन कीर्तन किये और शिव पार्वती विवाह का आनंद लिया।
मन्दिर के बाबा हनुमान दास ने बताया कि कथा के अनुसार हिमालय के राजा हिमवान की बेटी पार्वती,शिवजी के प्रति अपने प्रेम से प्रेरित होकर उनका दिल जीतने की यात्रा पर निकलीं, उन्होंने शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी।पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्हें दर्शन दिए और कहा कि वे किसी राजकुमार से शादी कर लें,लेकिन पार्वती ने इससे इंकार कर दिया और कहा कि वे मन ही मन शिवजी को अपना पति मान चुकी हैं।इस तरह से शिव जी भी विवाह के लिए मान गए और पार्वती के पिता हिमवान भी शादी के लिए राजी हो गए।
कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था।शिवजी ने अनोखी बारात लेकर पार्वती से विवाह करने पहुंचे थे।बारात में भूत-प्रेत और चुड़ैल भी शामिल थे।नंदी पर सवार शिवजी को देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए थे,लेकिन पार्वती खुशी से शिवजी को पति के रूप में स्वीकार कर लेती हैं।मन्दिर संरक्षक के रूप में अंकित श्रोत्रिया,जयकिशन अजवानी राष्ट्रदीप जैन, संजय पचौरी, विख्यात राजा, रानू, टिंकल बघेल, गोलू, हनुमान सिंह,टीटू बघेल व मातृशक्ति में सपना, सुनीता, गिरिजा सुधा स्वामी आदि महिलाओं ने भाग लिया।