चतुर्वेदी रामलीला महासभा ने इंद्रदेव के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की

मथुरा लक्ष्मण सिंह :

चतुर्वेदी रामलीला सभा इंद्रदेव मामले में लंबी लड़ाई को तैयार किसी भी कीमत पर राम द्रोही को नही किया जायेगा मा

ब्रज मै बीते दिनों से चल रहे धर्म विरोधी तथाकथित मंडलेश्वर इंद्रदेव प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है सनातन धर्म प्रेमी ब्रजवासी चाहते हुए भी इसे माफ करने के मूढ़ मै नही लग रहे, जिसका मूल कारण इसके द्वारा जिस प्रकार व्यास पीठ से वेशर्मि की हद पार करते हुए धूर्तता के साथ भगवान राम की लीलाओं का मंचन करने वाले राम और माता सीता के पात्रों का मखौल उड़ाते हुए शक्ति स्वरूपा मां जानकी के किरदार निभाने वाले पात्र को कथा स्थल पर मौजूद मात्र शक्ति के सामने अश्लील टिप्पणी की साथ ही सनातन धर्म के लिखे ग्रंथो का भी माखौल उड़ा कर भक्तो को धर्म ग्रंथ में लिखे कर्मकांडो के लिए भी भड़काने का कार्य किया इसके कारनामे यही तक नही रुके इसने भगवान शिव के पार्थिव शिव लिंग का भी माखौल उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया

इंद्रदेव महाराज पर कानूनी कार्रवाई करते हुए चतुर्वेदी रामलीला महासभा द्वारा आज थाना कोतवाली मथुरा में प्राथमिक दर्ज हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके विषय में अध्यक्ष बैजनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि देश में ऐसे अनेक सनातन विरोधी कथा वाचक इकट्ठे हो गए हैं जो देश की सनातन संस्कृति को धूमल करने में लगे हुए हैं आज देश को जरूरत है एक ऐसा कानून बने जिससे कि यह व्यास पीठ के मंच पर बैठकर वास्तविक प्रभु की लीलाओं का तथा वास्तविक कथाओं का वर्णन करें । अमर्यादित और अश्लील शब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए यदि एक को सजा मिली तो भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस नही करेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!