रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली
महनार वैशाली । उच्च माध्यमिक विद्यालय लावापुर महनार में बच्चों द्वारा साइंस प्रोजेक्ट बनाया गया जिसमें काजल कुमारी ज्वालामुखी, निशा कुमारी भूकम्पमापी, राजलक्ष्मी एवं कृतिका वाटर प्यूरीफायर, राज कुमार ग्रह, प्रशान्त कुमार रॉकेट, धीरज कुमार माइक्रोस्कोप, विशाल कुमार इलेक्ट्रिक क्विज गेम, सपना कुमारी सोसायटी मॉडल समेत कई छात्र -छात्राओं ने प्रोजेक्ट बनाया सबों के प्रोजेक्ट का निरीक्षण प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार साइंस टीचर जीतेंद्र कुमार, सादिया फिरदौस, जीतेंद्र नाथ,हर्षवर्धन कुमार, मो.अरशद , काजल कुमारी आदि शिक्षकगण ने किया।