रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली :
वैशाली। सब जूनियर अंडर 14 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार के 39 लड़कियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया है। इन लड़कियों का कोचिंग कैंप कन्हौली खेल मैदान में 12 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा जो 30 अगस्त तक चलेगा । तत्पश्चात बिहार की फाइनल टीम 2 अगस्त से पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी। उक्त आशय कि जानकारी देते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि संस्थान के नेतृत्व में बिहार के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन कन्हौली खेल मैदान में किया गया था। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महुआ प्रखंड के कन्हौली में आयोजन समिति की बैठक की गई। जिसमें भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ 15 अगस्त को कन्हौली खेल मैदान में लड़कियों का शानदार फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह, फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट अंसा सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रजनी अलंकार, बिहार झारखंड के कोच राजेश कुमार सिंह, फुटबॉल खिलाड़ी प्रोफेसर वेद प्रकाश पटेल , मनोज गुप्ता, नवल सिंह, रवि चौधरी, गुड्डू शुक्ला, कीर्ति फाउंडेशन की सचिव सारिका कुमारी, कन्हाई कुमार झा, प्रकाश कुमार, मुकेश शुक्ला, सागर सिंह, गोलू कुमार इत्यादि ने बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।