पुलिस के लिए शर्मनाक विषय मामले की गहराई से हो जॉच कही बड़े षड्यंत्र की तो नही रची कहानी
गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा:
मथुरा पुलिस लाइंस और कप्तान निवास से चंद कदमों की दूरी पर बने कलेक्ट्रेट भवन पर चोरों ने अपनी दस्तक दे दी और खनन विभाग के दफ्तर के ताले चटका दिए, खनन विभाग के दफ्तर मै रखी फाइलों को खंगाला गया। वारदात की जानकारी सुबह हुई जब ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड दफ्तर पहुंचा।
होमगार्ड द्वारा दफ्तर का ताला टूटा हुआ देखते ही उसने खनन विभाग के इंस्पेक्टर को दफ्तर का ताला टूटने की घटना से अवगत कराया। जिसके बाद खनन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
खनन विभाग के इंस्पेक्टर अक्षय और अन्य अधिकारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें गेट का ताला टूटा हुआ मिला अंदर जाकर देखा तो फाइलों की अलमारियां भी खुली मिली इससे पता चलता है कि चोरों ने दफ्तर की फाइलों को खंगाला है।
खनन विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा बताया कि घटना की जानकारी होमगार्ड द्वारा फोन पर मिली जिसके बाद आकर देखा गया।
अभी दफ्तर की फाइलों की जॉच की जायेगी तब पता चल पाएगा कि कोई फाइल गायब हुई है या नही। इसकी जांच की जा रही है।
जिला अधिकारी कार्यालय के समीप हुई चोरी की घटना को सुनते ही पुलिस विभाग मै हड़कंप मच गया खनन विभाग मै ताला टूटने की घटना की जानकारी होते है थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची
और घटना की जॉच मै जुट गई जिसे खनन विभाग के दफ्तर से चंद कदम दूर एक लोहे की सरिया पड़ी मिली।
खनन विभाग मै ताला टूटने की खबर से चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग तरह तरह की बाते कर रहे है अचानक दफ्तर का ताला टूटना किसी षड्यंत्र का हिस्सा भी हो सकता है जिसकी गहराई से जांच कर सच को जल्द सामने लाना होगा ये पुलिस के लिए भी चुनौती का विषय बन गया है कि पुलिस प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारियों के कार्यलय और पुलिस लाइन से चंद कदमों की दूरी पर होते हुए चोर घटना को अंजाम दे कर निकल जाए ये विभाग के अधिकारियों की प्रतिष्ठा का विषय बन जाता है भला इस घटना को सुन कर जनता के मन मै पुलिस की निष्ठा पर सवाल खड़ा हो जायेगा।