न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो :
छटन : आज छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल छटन में पालक शिक्षक मेगा बैठक 6 अगस्त 2024 को संकुल के 10 विद्यालयों को लेकर आयोजित किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी, जनपद सदस्य जितेंद्र भास्कर ,सरपंच प्रतिनिधि कुमंत साहू, द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना से किया गया l पश्चात भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया lराजकीय गीत अरपा पैरी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआl मुख्य अतिथि रजनी मानिक सोनवानी ने बताया कि बालक बालक बैठक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है।
साथ ही पलक बालक मिलकर के विभिन्न प्रकार की जो समस्याएं आती हैं उनका समाधान निकालना एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत कराना इसका प्रमुख उद्देश्य है उन्हें कैरियर गाइडेंस दे सकेl छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निश्चित रूप से यह प्रयास किया गया है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है बच्चों के बारे में जानकारी रखने के लिए निरंतर बैठक होना आवश्यक है ताकि बालक के बारे में बालकों को भी जानकारी हो सकेl इस अवसर पर कक्षा नवमी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गयाl
अभी का अभिभावकों द्वारा प्राप्त सुझाव में इस प्रकार के बैठकों का आयोजन लगातार किया जाना, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की ओर मुड़ना, विभिन्न प्रकार के कैरियर गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध कराना संबंधी बातें की गईl जिस पर जवाब देते हुए संकुल प्राचार्य ए. डी.आंचल ने बताया कि और भागों से प्राप्त सुझावों के निराकरण के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किए जाएंगे ताकि मेगा मीटिंग में जो प्राप्त जानकारिया, उपलब्धि है वह साकार हो सके इसके लिए लगातार कैरियर गाइडेंस एवं अन्य मांग जैसे प्रतिमा मासिक बैठक का आयोजन किया जाना है की स्वीकृति प्रदान की गईl इस अवसर पर कोमल साहू, होली राम साहू, मोहित डाहीरे, के. पी.डाहीरे, नारायण मिश्रा, जयसिंहमरकाम, नंदराम मरकाम, झमेश् पटेल, बलदाऊ साहू , मीरकंठ साहू, कमल सिन्हा, शशि प्रजापति सरजू मानिकपुरी, महेंद्र शर्मा. गोरेलाल सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।