ग्राम प्रधान पर आरोप है कि बहादुरगंज स्कूल के सरकारी जमीन व स्वयं के जमीन में व्यक्तिगत रूप से आने-जाने के लिए मनरेगा योजना से कच्चा सड़क पटवाकर 1 लाख से अधिक का भुगतान कर लिये हैं:–
बलरामपुर संवाददाता।
स्कूल भूमि व निजी भूमि में स्वयं को आने-जाने के लिए ग्राम प्रधान ने मनरेगा योजना से कच्चा सड़क पाटकर एक लाख से अधिक का भुगतान नियम विरुद्ध तरीके से कर लिया है, यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र समाधान दिवस व मंगलवार को जनता दर्शन में देकर जांच एवं उचित कार्यवाही की मांग किया है। मामला ब्लाक हरैय्या सतघरवा के ग्राम पंचायत रतनपुर का है।
ग्रामीण रामबचन, दिनेश कुमार, रामानुज, राम पीताम्बर, ननकऊ, मोहनलाल, रामकली, शांति देवी आदि लोगों ने जिलाधिकारी को दिए हुए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्राम प्रधान अरूण कुमार नियमों की अनदेखी कर मनरेगा योजना से कार्य किये हैं। आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय बहादुरगंज के भूमि व प्रधान अपने निजी भूमि में स्वयं को आने-जाने के लिए मनरेगा योजना से सड़क पाटकर एक लाख अट्ठारह हजार चार सौ पचास रूपये का नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किये हैं। ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर जांच एवं उचित कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश ब्लॉक हरैय्या सतघरवा खण्ड विकास अधिकारी अनूप कुमार सिंह को दिए गए हैं।