स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय प्रेम भवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित

न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिपोर्टर – सुरेश रघु

भटगांव : शासन के निर्देशानुसार शासकीय प्रेम भवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक सम्मेलन आयोजित किया गया। सर्व प्रथम विद्यादायनी मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में सर्व प्रथम संस्था के प्राचार्य जी एस धीवर द्वारा सम्मेलन का उद्देश्य के बारे ने बताया गया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे विष्णु देव साय सरकार द्वारा जो शिक्षक पालक के बीच में दूरी बनी हुई है उसे दूर करने के लिए यह सम्मेलन किया गया है इसमें हमारे बच्चे जो विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे है, या नहीं इस बात की जानकारी पूरे पालक गणों को है की नहीं, और बच्चो को स्कूल में पूरी स्वीधा मिल रहा है की नहीं जैसे छात्रवृति, निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सभी विषयो की पढ़ाई ये सभी जानकारी शिक्षक पालको अवश्य दे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा ने कहा की सभी पालक अपने छोटे छोटे बच्चो को स्कूल भेजते है ताकि उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके, सभी पलको की इच्छा रहती है की उनका भी बच्चा कुछ बने । और ये जिम्मेदारी शिक्षक पालक की होती है ।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा पत्रकार रामदुलार साहू जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ ने कहा की पालक शिक्षक सम्मेलन वस्तुतः शिक्षक छात्र पालक के बीच संवाद का सेतु होता है आज हाईटेक की दुनिया में बच्चो को भी रुचि पूर्ण शिक्षा मिले हर बच्चे में एक विशेष गुण छिपा रहता है जिससे श्रृंजन करने की आवश्यकता है , आज छत्तीसगढ़ शासन द्वार मेगा शिक्षक पालक सम्मेलन का यही उद्देश्य है । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े शिशु रोग विशेषज्ञ, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा एवम पार्षद लक्ष्मी साहू, जिला महिला मोर्चा महामंत्री नवीन वैष्णव , जिला महामंत्री भाजयुमो धीरज दीक्षित , जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू , पार्षद प्रतिनिधि सुरेश रघु , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र सिंह बनाफर , तुलसी आदित्य, रामकृपाल पटेल , सुनीति साहू ,सेवानिवृत पूर्व प्राचार्य आर डी साहू , पालक सदस्य आर डी डहरिया विक्रम कुर्रे , मिथुन जायसवाल , सोनाउ धीवर ,पत्रकार धर्मेंद्र साहू , बसंत सोनी , संदीप पटेल , विद्यालय के शिक्षकगण प्राचार्य गिरजा शंकर धीवर , शिक्षक लक्ष्मण नामदेव , अवधेश सोनवानी , राजेश एक्का , चिन्मयी मिश्रा ,निशा राठौर , कौशल्या पटेल , हंसा पटेल , रचना तम्बोली , चांदनी दास , समन्वयक विजय साहू , तेज प्रकाश भारद्वाज एवम पालक गण, छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!