रिपोर्ट कमल सिंह यादव आजमगढ :
आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम देवली आईमा में ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 3 माह से नहीं मिली बिजली उनका आरोप है कि तीन माह से हम लोगों का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है हम लोग बिजली विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर से लेकर जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी पूरा गांव लगभग तीन मांह से अंधेरे की साया में जी रहा है ग्रामीणों का कहना है कि हालात ऐसे हो गई हैं कि पीने का पानी से छोड़ो नहाने और धोने की बात तो छोड़िए पानी पीने के भी लाले पड़े हैं ग्रामीणों ने आगे यह भी कहा कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम लोग मजबूर होकर रोड जाम करेंगे जिसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा।
वही बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है 20 से 25 दिन पहले पहले का मामला है ट्रांसफार्मर के लिए रिक्वायरमेंट कर दिया है जल्दी वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही वहां ट्रांसफार्मर लग जाएगा वहीं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि हमने बिजली सम्बंधित उच्च अधिकारियों तक बात की है मामले को लिखित तौर पर दिया है और मौखिक भी जानकारी दी है जल्दी ट्रांसफार्मर लगने का भरोसा दिया है अगर जल्दी ट्रांसफार्मर नहीं लगा वो जर्जर तारों को नहीं बदलवाया गया तो हम ग्रामीणों के साथ खड़े हो कर हर सम्भव संघर्ष करने के लिए तैयार हैं ग्रामीणों के लिए इस लड़ाई में हर कदम साथ साथ चल कर संघर्ष करुंगा।