रिपोर्टर ध्रुव शर्मा
गुरसहायगंज कन्नौज :
शुक्रवार की सुबह स्थानीय बाईपास के निकट दिल्ली से तीव्र गति से कानपुर की ओर जा रही डीसीएम हाईवे के किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी जिससे डीसीएम में सवार मछली शहर जौनपुर निवासी विपिन पुत्र बृजलाल रमई अमेठी निवासी 23 वर्षी सोनू शर्मा पुत्र ओमप्रकाश बरियार शाहगढ़ अमेठी निवासी 22 वर्षीय प्रशांत सिंह पुत्र पवन सिंह एवं सरेसर जगदीशपुर अमेठी निवासी संतोष पुत्र ना मालूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि घटना में जौनपुर निवासी पवन कुमार पुत्र लाल जी गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक आलोक कुमार दुबे एवं कस्बा चौकी प्रभारी रोबिन सिंह ने मामले की सूचना दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों को देकर सभी मृतकों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा है जबकि घायल पवन कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है मौके पर मौजूद कंटेनर चालक जगदीश सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी सराबा फरीदपुर पंजाब ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पंजाब से लेदर लाकर कोलकाता जा रहा था डीजल खत्म होने के कारण गाड़ी बंद हो गई थी वह राहगीरों से पूछ ही रहा था कितभी अनियंत्रित गति से आ रही डीसीएम पीछे से टकरा गई मामले के संबंध में समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता था