शहीद अमरुद्दीन की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पुत्र को किया सम्मानित
ब्लाक परिसर पर भी हुआ कार्यक्रम
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
किशनी। शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों व शहीद की पत्नियों को सम्मानित कर अन्य कार्यक्रम कर शहीदो को याद कर पुष्पांजलि की गई। ग्राम पंचायत अरसारा के पंचायत घर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की पत्नी गंगा देवी,रेशमा देवी,राधा देवी,सीतला देवी, राम रानी,गोपिता कुमारी,जोग्रिता देवी,आदि को बीडीओ नवनीत कुमार गौतम,सचिव ब्रजेंद्र यादव,प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर तिवारी ने शाल माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद गांव खरगपुर के अमृत सरोवर तालाब पर भी पुष्प अर्पित किए गए।
इस अवसर पर केके पांडेय,अमित गोस्वामी,अंबिकेश तिवारी,अतुल तिवारी,अनुज तिवारी,सक्षम तिवारी आदि मौजूद रहे।ग्राम दिवनपुर साहनी में कारगिल शहीद अमरुद्दीन की समाधि पर एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर सचिव अरविंद कुमार ने पुष्प अर्पित कर शहीद के पुत्र आरिफ खान को सम्मानित कर पौधारोपण किया।विकास खण्ड कार्यालय पर शहीद स्मारक पर खंड विकास अधिकारी नवनीत कुमार गौतम,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया।इस मौके पर प्रधान अमित चौहान,सहदेव चौहान,शिवम यादव,रियाज बाबू,सत्यम सिंह,सनी सिंह आदि भी मौजूद रहे।किठाह ग्राम सभा के धमियांपुर में भी प्रधान आकांक्षा शाक्य व सचिव प्रवीण कुमार ने अमृत सरोवर पर पूर्व सैनिकों की पत्नियों को सम्मानित किया।तरिहा में सैनिकों के परिजनों को सचिव प्रवीण कुमार ने सम्मानित किया।