मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिश्चियन इंटर कॉलेज से भव्य एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया, रैली को जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने रवाना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों के प्रति जन-सामान्य को जागरूक करने में महति भूमिका निभाने का कार्य करेंगे, देश के भविष्य बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भी निरतंर लोगों को स्वाधीनता संग्राम के नायकों के बारे मंे लोगों तक संदेश पहंुचाने का कार्य किया। उन्होने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अनगिनत वीर-बलिदानियों ने अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्योछावर कर दिया, तमाम सैनानियों ने यातनाएं झेलीं लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के सामने सर नहीं झुकाया, निरतंर विभिन्न स्तर से आन्दोलन संचालित किये जिसके परिणामस्वरूप हमारा देश लम्बे संघर्ष के बाद आजाद हुआ, आज की तारीख भी स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज है।
रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इं.कॉ. आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राएं काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों के चित्र हाथ में लेकर देशभक्ति से प्रेरित नारे लगाते हुए तांगा स्टेण्ड, लैनगंज, घंटाघर होते हुए कार्यक्रम स्थल नगर पालिका स्थित शहीद पार्क पहुंचे, जहां उन्होने शहीदों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रैली में निदेशक उ.प्र. लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान अतुल द्विवेदी, सह विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।