संग्रहालय में काकोरी कांड की 100 वीं वर्षगांठ पर विद्यार्थियों ने याद किया क्रांतिकारियों को

अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं रही अव्वल

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा शुक्रवार को काकोरी काण्ड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय संग्रहालय मथुरा में विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया गया।
कार्यक्रम।का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० मांडवी राठौर, प्रवक्ता, अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम काकोरी ट्रेन काण्ड पर आधारित दो दिवसीय विशिष्ट प्रदर्शनी के उद्घाटन का फीता काट कर किया।
अपने संबोधन में उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल ,अशफाक उल्ला ख़ां ,राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद का स्मरण करते हुए कहा कि क्रांतिकारियों ने काकोरी स्टेशन पर सरकारी खजाना लूट कर ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी कि अब हम गुलाम नहीं रहेंगे।
तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के जरिये काकोरी एक्शन का चित्रांकन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्रा, मुस्कान प्रथम, शिवांगी द्वितीय एवम आयना तृतीय रही।
इस अवसर पर संग्रहालय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित लघु फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया।
संग्रहालय के उप निदेशक योगेश कुमार द्वारा इन प्रतियोगिताओं एवं काकोरी ट्रेन एक्शन के सम्बंध में क्रांतिकारियों के रोमांचक कारनामों के बारे में रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की गईं। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को शील्ड एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्रोत्साहित भी किया गया।
इन कार्यक्रमों में अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अमरनाथ विद्या आश्रम, किशोरी रमण इंटर कॉलेज, चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज, एकता बाल मंदिर स्कूल आदि के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रमों में विशेष सहयोग शैलेश कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, कमल कुमार विजय, अनितेश वार्ष्णेय, ज्योति कुशवाहा, रचना एवं अन्य संग्रहालय कर्मियों का रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!