सुरेश रघु बने अध्यक्ष जनभागीदारी समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय प्रेम भुवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव

न्यूजलाईन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़, ब्यूरो

भटगांव : जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रभारी मंत्री माननीय टंक राम वर्मा (खेल एवम युवा कल्याण )मंत्री जी ने जिला अध्यक्ष सुभाष जालान जी एवं मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा जी की अनुशंसा से सुरेश रघु पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि को शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमभुवन प्रताप सिंह भटगांव के जन भागीदारी अध्यक्ष बनाने पर, कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दिए ।

बधाई देने वाले में भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान जी , छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े जी शिशु रोग विशेषज्ञ, मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा जी , जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा एवं पार्षद श्रीमती लक्ष्मी साहू ,महामंत्री श्याम लाल साहू , फूल चंद जयसवाल , जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू , जिला महामंत्री महिला मोर्चा , पार्षद श्रीमती नवीन वैष्णव , श्रीमती शीला साहू पार्षद ,श्रीमती रंजीता रघु पार्षद , श्रीमती ज्योती सारथी , राजेश सिदार पार्षद , जिला महामंत्री युवा मोर्चा धीरज दीक्षित , पार्षद प्रतिनिधि लीलाधर वैष्णव , पार्षद प्रतिनिधि संजीव साहू , अशोक साहू पार्षद प्रतिनिधि, जगन्नाथ धीवर , टाईगर कुर्रे पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव , डॉ तुलेश्वर वैष्णव , झाड़ू चंद्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष , तुलसी रघु महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष , तुलसी आदित्य , भीमेश्वर आदित्य , रामकुमार केशरवानी , राजू केशरवानी , जीधन देवांगन , गोरे लाल देवांगन , कुंज राम साहू , देवेंद्र खुटे , विक्रम कुर्रे , विशाल चौहान , पुण्य प्रताप साहू ,पंकज सरजाल, पंकज केशरवानी , दिनेश साहू , प्रदीप धीवर , हेमंत धीवर , रमा पटेल , राम कृपाल पटेल , रविंद्र सिंह बनाफर , सोमनाथ केशरवानी कमलेश पटेल , सुरेश श्रीवास पत्रकार बंधु धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष ब्लाक पत्रकार संघ ,सहदेव सिदार ,योगेशकेशरवानी मोलू , के पी पटेल एवं बी पी जोन के सदस्यों ने बधाई दी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!