उपज पत्रकार संगठन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

एस. एस. पी. की कार्यवाई की लोगों ने की सराहना

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा| उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज पत्रकार संगठन) के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल एवम जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान के नेतृत्व में पत्रकारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई|जिसमें कवरेज के दौरान निजी चैनल के पत्रकार प्रिंस सोनी के साथ एक दरोगा द्वारा की गई मारपीट एवम अभद्रता की शिकायत पर मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए संज्ञान पर आभार प्रकट करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्य शैली की तारीफ करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया | बैठक के दौरान राज कुमार गुप्ता, साहूकार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,विजय सिंघल,अनुज उपमन्यु,अमित शर्मा,वेद प्रकाश सारस्वत,रवि पांडे,धीरज पचौरी,चेतन राघव, बीएस छौंकर आदि मौजूद रहे|
बताते चलें कि 10 जुलाई को कस्बा राया में दो पक्षों में बबाल हो गया था जिसकी कवरेज के दौरान एक पत्रकार के साथ दरोगा ने मारपीट और अभद्रता की थी| जिसकी शिकायत पीड़ित ने उपज पत्रकार संगठन में की | उपज पत्रकार संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से घटना की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मी दरोगा पर कार्यवाही की मांग गई उक्त घटना की जांच मांट क्षेत्राधिकारी से कराई गई इस प्रकरण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया|

Leave a Reply

error: Content is protected !!