बंगलादेश में हिंदुओं के कत्लेआम पर एक्शन ले संयुक्त राष्ट्र संघ-पारस गुप्ता

आरएसएस स्वंयसेवकों ने बांग्लादेश के जिहादियों का किया पुतला दहन

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

किशनी। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार होने पर देश में आक्रोश शुरू हो गया है।नगर में आरएसएस स्वंयसेवकों ने बांग्लादेश के जिहादियों का पुतला दहन कर संयुक्त राष्ट्र से हिंदुओं के उत्पीड़न पर दखल देने की मांग की है।

शनिवार को नगर के सती मंदिर से आरएसएस नगर कार्यवाह पारस गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बांग्लादेश के पुतले के साथ नगर में भ्रमण किया। नगर भ्रमण के बाद आक्रोशित युवाओं ने रोडवेज बस स्टैंड पर बांग्लादेश जिहादी का पुतला दहन किया।आरएसएस नगर कार्यवाह पारस गुप्ता ने बताया कि बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर इस्लामिक जिहादी खुलेआम जुल्म कर रहे हैं जिससे भारत के हिंदुओं में भारी आक्रोश है।हिन्दू समाज की बहन बेटियों का कत्लेआम कर उनका रेप किया जा रहा है।कई वायरल वीडियो में हिंदुओं की बेटियों की बाजारों में बोली लगाई जा रही है जो चिंताजनक है।अंतरराष्ट्रीय महत्व के हर मामले में बोलने वाले संयुक्त राष्ट्र संघ की चुप्पी निराशाजनक है।संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए।

भारत सरकार से भी मांग है कि बांग्लादेश से आने वाले हिंदुओं का संरक्षण कर भारत आने पर उनका स्वागत करें।बांग्लादेश से आये हिंदुओं को शरणार्थी का दर्जा न देकर भारत की नागरिकता दी जाए।इस मौके पर पुत्तन गुप्ता,सूर्यकांत चौहान,राहुल तोमर,सुरेंद्र शाक्य,उमाकान्त यादव,रमाकान्त मिश्रा,सतीश सविता,बॉबी भदौरिया,मोहित चौहान,राघव चौहान,कमलकांत शर्मा,डैनी वर्मा,अभिषेक सक्सेना,अजय शंखवार,यश गुप्ता,अंशुल चौहान,विशेष दुबे,अवि गुप्ता,दीपेंद्र चौहान,राघवेंद्र कठेरिया,चंदू शंखवार,नैमेश गुप्ता,अजय कठेरिया,राघवेंद्र कठेरिया सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!