राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा छात्रा से मोबाइल लूटकर लूटे गए मोबाइल से कपड़ा व्यापारी को उसके बेटे के अपहरण की धमकी देकर दो लाख रुपये की फिरौती माँगने वाले तीन शातिर लुटेरों को मय लूट के मोबाइल, लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा, चाकू सहित किया गिरफ्तार।
दिनांक 06.08.2024 को अज्ञात मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा स्कूल जा रही छात्रा को तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल लूट लिया । बदमाशों द्वारा लूटे गए उसी मोबाइल से रामा गारमेन्ट्स के मालिक से उसके पुत्र का अपहरण कर लेने की धमकी देते हुये 02 लाख रूपये की फिरौती की माँग की गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 529/2024 धारा 351(4)/ 308(2) बी.एन.एस. व मु0अ0सं0 539/2024 में धारा 309(4) बी.एन.एस.पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा कोतवाली पुलिस व अन्य पुलिस टीम गठित करते हुए घटना का सफल अनावरण करने, लूटे गए माल की बरामदगी करने तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश निर्गत किए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस व सहयोगी पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरो क्रमश: 1. पवन शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी ठेक नारनौल, मण्डी रामदास थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा, 2.अमन पुत्र नासिर निवासी सैय्यद वाली गली भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा व 3. चाँद पुत्र इलियास निवासी जयसिंहपुरा खादर थाना गोविन्दगनर जिला मथुरा को दिनांक 09.08.2024 को समय करीब 22.45 बजे, के0आर0 डिग्री कालेज चौराहे से कैलाश नगर की तरफ 100 मीटर आगे रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व अवैध दो तमंचे व चाकू बरामद किया गया है । बरामदशुदा मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, अवैध दो तमंचे व चाकू के सम्बन्ध मे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/317(5) बी.एन.एस. व धारा 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट की वृद्धि की गयी।