समय पर नहीं खुलते विद्युत विभाग के ऑफिस व कार्यालय

रिपोर्ट-आलोक यादव, छिबरामऊ/ कन्नौज :
कार्यालय उपखंड अधिकारी (प्रथम) विद्युत वितरण उपखंड छिबरामऊ का कार्यालय समय पर नहीं खुल पाया गया | अधिकारिव कर्मचारि अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं | और ना ही समय पर कार्यालय व ऑफिस खोले जा रहे हैं | कर्मचारियों व अधिकारियों का लेट आना एक आम बात बन गई है,जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण छिबरामऊ में देखा गया है |
जिसमें लोग निर्धारित समय पर अपने दूर दराज गांवों से आ जाते हैं लेकिन कार्यालय समय पर न खुलने की वजह से मायूस होकर लौट जाते हैं वहां पर ग्रामीण जनता व शहर के लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं लेकिन अपनी समस्या का हल नहीं करबा पाते है |
पूरे दिन लाइट की आंख मिचोनी से जनता परेशान है हसेरन के पप्पू पाल ने बताया हमारा बिल अधिक आ रहा है और हम अधिकारियों के पास जाते हैं तो कोई कहता है तालग्राम बिजली घर पर जाओ तो कोई कही बताकर टाल देते है | जिले के उच्च अधिकारियों को चाहिए की जांच कर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे की उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सके |

Leave a Reply

error: Content is protected !!