फातेह विल ग्राम मिशन फ्री मेडिकल में पहुंचे 125 मरीज जिनका चेकप कर किया गया इलाज

रिपोर्ट- अल्ताव राजा, छिबरामऊ कन्नौज :
छिबरामऊ के विरतिया मोहल्ला उचा वार्ड नंबर 8 मालवीय नगर स्थित नगर पालिका बारात घर के पास फतेह बिलग्राम की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया | जिसमें सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मरीजों को देखा गया और मरीजों को दवाईया दी गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, अनीशुल व हजरत मौलाना और उनकी टीम की तरफ से बिलग्राम मिशन मे पधारे कानपुर के एम.बी.बी.एस. डॉ वसीम खान जोकि पेट, छाती,क्षय रोग,चर्म रोग , रक्तचाप रोग, विशेषज्ञ व डॉक्टर स्टाफ सैफी एवं कौशल प्रताप के द्वारा बहुत ही शांत व सद्भाव तरीके से 125 मरीज का इलाज किया गया | इजरत ने सभी नगर वासियों से कैंप में अधिक से अधिक मरीजों को लाने की गुजारिश की और उन्होंने कहा की हम चाहते हैं कि हमारे नगर में सभी स्वस्थ रहें और जो निम्न वर्ग के लोग हैं उनको भी अच्छा इलाज मिल सके |

Leave a Reply

error: Content is protected !!