मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी:
मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी में कक्षा 1 से 4 तक के छात्र छात्राओं के मध्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि पूरे देश भर में आजादी के पर्व 15 अगस्त को समारोह पूर्वक मनाने के लिये अनेकानेक राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न समाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा अगणी रहने वाले शहर के विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकडमी में भी देश भक्ति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगितायें एवं कार्यक्रमों में विद्यार्थी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में विद्यालय के कक्षा 1 से 4 के छात्रों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों के रूप में प्रतिभाग किया। विभिन्न महान सेनानी एवं स्वातंत्रय समर में अपना जीवन होम देने वाले वीरों के जीवन एवं उनके व्यक्तित्व को दर्शाया छात्रों ने अपनी साज-सज्जा एवं हाव-भाव से दर्शाया। छात्रों ने कई स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कक्षा 1 से 4ं कक्षा तक के बच्चे भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान नेताओं लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडू, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, जवाहर लाल नेहरु, डा0 राजेन्द्र प्रसाद, मंगल पाण्डेय, डा0 अम्बेडकर के रूप में नजर आए। कुछ बच्चे आजाद भारत के जननायक विवेकानन्द, मदर टेरेसा, अहिल्या बाई की के सवरुप में भी सज्जित हुये। बच्चों ने न सिर्फ वेश-भूषा धारण की बल्कि उनके संदेशों को भी दोहराया।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने बच्चों की वेश-भूषा, हाव-भाव, एवं संवाद अदायगी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि इन नौनिहालोें ने अपने अच्छे अभिनय हमारे सामने उन क्षणों को जीवंत कर दिया है जब इन सभी महान विभूतियों के समवेत प्रयास से मांँ भारती परतंत्रता की जंजीरों से आजाद हुयी थी। उन्होने छात्रों को समझाते हुये कहा कि जो आप जो भी कार्य करें वह एक पूरी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से करें। यही सच्ची देशभक्ति है और इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिये यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुये विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन ने बताया कि कक्षा 1 स्पार्कल से अंश प्रथम, परी द्वितीय तथा रुद्राक्षी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 1 टिवंकल से श्रेष्ठ शर्मा प्रथम, अर्पिता सिंह द्वितीय, इवानिका सक्सेना एवं रिशा भारती तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 2 लोटस से नव्य प्रथम, शिवांशी द्वितीय एवं कक्षा 2 मैरीगोल्ड से आर्या चौहान प्रथम, आर्षिका द्वितीय रहे।
कक्षा 3 अर्थ से आदर्श शुक्ला प्रथम, दिव्यांशु सिंह द्वितीय तथा कृतिका एवं नंदिनी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 वीनस से दिव्यांशी पाल प्रथम, आराध्या सिंह द्वितीय, सान्वी मिश्रा तृतीय रहे। कक्षा 3 मरकरी से वान्या गुप्ता प्रथम, श्रेया मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे।
वहीं पर कक्षा 4 लिली से शान्वी यादव प्रथम, यश शर्मा आराध्या कुमारी द्वितीय तथा आदविक चौहान, तृषा चौहान तथा समृद्वि तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 4 जैस्मिन से हर्षवर्धन प्रथम, वत्सल यादव एवं विहान सिरमौर द्वितीय, कार्तिक तृतीय रहे। कक्षा 4 टयूलिप से अविरत यादव प्रथम रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जयशंकर तिवारी, प्रनिता सिंह, नीलम मिश्रा सहित सभी शिक्षक-शिक्षकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।