मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
(मैनपुरी)।। घिरोर।। जनपद के थाना क्षेत्र घिरोर के ग्राम नगला निर्भय से एक डाक कावड़ यात्रा का शुभारंभ कस्बा घिरोर के मोहल्ला गुड़ी पर स्थित शिव मंदिर से पंडित जयदेव दीक्षित ने मंदिर में पूरे अर्चना कर शिव भक्तों के तिलक लगाकर शिव भक्तों को रवाना किया था भोले नाथ भक्त आकाश शाक्य ने बताया कि यह डाक कावड़ यात्रा हम लोगों की भोलेनाथ की कृपा से तृतीय डाक कावड़ यात्रा है जिसमें हम लोग लगभग डेढ़ दर्जन शिव भक्त हर वर्ष सोरों से डाक कावड़ भरकर बटेश्वर में स्थित शिव भोलेनाथ का सभी लोग गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं डाक कावड़ यात्रा में भगवान भोलेनाथ के भक्त विकास, गौतम, मनीष, प्रशांत ,सोनू ,विशाल बॉबी ,सचिन ,अरविंद, विवेक ,हरि सिंह, राहुल ,विष्णू ,आदि भक्त लोग घिरोर से रवाना हुए इस मौके पर काफी संख्या शिव भक्त लोग मौजूद थे।