सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ प्री मैट्रिक अनु.जाति बालक छात्रावास नाचनपाली में
सारंगढ़ बिलाईगढ़, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम नाचनपाली के प्राथमिक शाला/ पूर्व माध्यमिक शाला में 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व मा.शाला के प्रधान पाठक श्री रामरतन महंत जी और उनके सहयोगी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल प्रांगण में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री कृपाराम जांगड़े जी के हाथ से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान पढ़ा गया।
तत्पश्चात दोनों स्कल के छात्र/छात्राओं द्वारा “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा” गीत के साथ तिरंगा रैली निकालकर पूरे गांव भर में राष्ट्रीय ध्वज की महत्व और देश की महानता एकता और अखंडता का संदेश दिया गया । साथ ही कई वीर सैनिकों की शहादत को याद करते हुए बार बार भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय एवं अनेंक राजनेता और वीर जवानों की जयकारे लगाकर सभी का आभार प्रकट किया गया।
बालक छात्रावास प्रांगण में फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे दोनों स्कूल के बच्चों द्वारा भाषण ,गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक और गांव के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा एक-एक कर अपने देश की स्वतंत्रता संग्राम के सम्बन्ध में उद्बोधन देकर बच्चों को अपने देश की इतिहास ,वीर जवानों की कुर्बानी,और शिक्षा का महत्व समझाये गये ।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को गांव के विशिष्ट अतिथि और शाला प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा एक-एक पेन व फुल की गुच्छें देकर सम्मानित किये गये। उक्त कार्यक्रम में दोनों विद्यालयीन स्टाफ/छात्रावास स्टाफ के साथ कृपा राम जांगड़े बाबूलाल कोसले,कलम किशोर कोसले,लोकनाथ कोसले, रामकुमार जोल्हे,रमेश जोल्हे, प्रेमदास जांगड़े,बरत चौहान, लक्ष्मीनारायण कोसले, विजय कुमार कोसले एवं गांव के अनेंक और भी बहुत अधिक संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहें।