रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
कई वर्ष पूर्व कस्बा चौकी की स्थापना की गई थी लेकिन कुछ दिन तक तो चौकी पर कार्यभार तो सही चलता रहा लगभग 3 वर्ष से चौकी पर कोई अधिकारी नहीं बैठ रहे | जिससे की नगर के लोगों को थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं | और नगर वासियों को नगर में चौकी का कोई लाभ नहीं मिल रहा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, कस्बा तालग्राम में कई वर्ष पूर्व नगर के बस स्टॉप पर चौकी की स्थापना की गई थी कुछ समय तक सभी अधिकारी चौकी पर मौजूद रहते थे | जिससे कि नगर वासियों को कोई भी समस्या होती थी तो वह नगर की चौकी में जाकर अपनी समस्या को दर्ज करा देते थे और समस्या का तत्काल में समाधान किया जाता था | लेकिन दो-तीन वर्षों से नगर की चौकी में कोई भी अधिकारी नहीं बैठ रहा है जिससे की नगर में कोई भी घटना होती है तो नगर वासियों को 1 किलोमीटर लगभग चक्कर लगाकर थाने पहुंचना पड़ता है | जिससे ग्रामीणों में अपनी समस्या लिखाने के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है | बस स्टॉप पर बानी चौकी में एक कमरा खुला हुआ पड़ा रहता है जिसमें अन्ना सडो ने अपना निवास बना रखा है और चौकी के पास शराब पीने वालों ने अपना अड्डा बना रखा है वह शाम को बैठकर आराम से शराब के चुस्की लेते हैं | चौकी के पास किसी भी अधिकारी के मौजूद न होने से लोग बेखबर घूमते रहते हैं और वही चौकी के पास बैठकर नल से पानी लेकर शराब का सेवन करते हैं और कभी-कभी शराबियों में झगड़ा भी देखा गया है | जबकि नगर वासियों ने बताया की चौकी की इमारत पुरानी होने के कारण यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं बैठता है | जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चौकी के पास में एक दो अधिकारी मौजूद रहने चाहिए जिससे की ग्रामीणों की समस्या यहां पर दर्ज हो सके | क्योंकि रात में थाने जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का चक्कर लगाना पड़ता है |
विभाग के उच्च अधिकारियों को चाहिए की जल्द से जल्द इमारत की समस्या का समाधान करना चाहिए | और कस्बा में चौकी की निश्चित जगह बनाई जा सके जिस की नगरवासी अपनी समस्या नगर में ही दर्ज कर सके |