IIT BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका

IIT BHU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आईआईटी बीएचयू वाराणसी (IIT BHU Varanasi) में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए फैकल्टी पोजीशन खाली हैं जिसके लिए संस्थान की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। सैलरी पैकेज भी अच्छा खासा दिया जा रहा है जो कि 1.67 लाख तक बताया गया है। इच्छुक कैंडिडेट इस जॉब के लिए IIT BHU की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IIT BHU Varanasi में भारतीय, और भारत के बाहर मौजूद नागरिकों (OCIs) के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये आवेदन विभिन्न पदों जैसे आर्किटेक्चर, प्लानिंग व डिजाइनिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटालर्जीकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग और मैथेमेटिकल साइंस आदि के लिए मांगे गए हैं।

फैकल्टी पॉजीशन के लिए ऐसे व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं जो भारतीय मूल के हैं। साथ ही विदेशी नागरिक भी अनुबंध आधारित आवेदन हेतु आमंत्रित हैं जिसके लिए 5 साल तक की अवधि लागू होगी। उसके बाद कैंडिडेट की परफॉर्मेंस के आधार पर पोस्ट को रीन्यू किया जाएगा।

योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I (Assistant Professor Grade-I) के लिए, कैंडिडेट के पास प्रथम क्लास पीएचडी होनी चाहिए अथवा उसी के बराबर संबंधित ब्रांच के लिए डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, और तीन साल तक अध्यापक का अनुभव, रिसर्च, और इंडस्ट्री एक्सपीरियंस होना चाहिए। एक्सपीरियंस नामी संस्थान के साथ मांगा गया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II (Assistant Professor Grade-II) के लिए कैंडिडेट के पास प्रथम क्लास पीएचडी होनी चाहिए अथवा उसी के बराबर संबंधित ब्रांच के लिए डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। कैंडिडेट के पास पब्लिकेशन में रिसर्च प्रकाशन हेतु दक्ष शोध क्षमता हो, साथ ही नाम जर्नल्स में शोध आदि प्रकाशित होने चाहिएं।

वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I (Assistant Professor Grade-I) के लिए ₹ 1,01,500-Rs 1,67,400 तक वेतन बताया गया है। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II (Assistant Professor Grade-II) के लिए ₹ 57,700-Rs 98,200 तक वेतन बताया गया है।

अंतिम तिथि
ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यह एक रोलिंग विज्ञापन है। एप्लिकेशंस की प्रोसेसिंग संस्थान द्वारा निर्धारित की गई कट ऑफ डेट के अनुसार संबंधित डिपार्टमेंट द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!