रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ( कन्नौज )
तालग्राम कन्नौज :
थाना तालग्राम में प्रतीक्षण पर आय सीओ ने छापा मार कर 14 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा |
प्राप्त विवरण के अनुसार, तालग्राम थाना के अंतर्गत सीओ ने छापामारी करके 14 वारंटीयों को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी वारंटीयों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर जेल भेज दिया | जिसमें तारा देवी बिरियन नगला, मोहम्मद जाफर रसूलाबाद, गिरीश चंद्र तिसौली, रामखेलावन गोवासतौरा, सरवन सिंह कुशलपुर्वा, अरशद अकर्माबाद, प्रमोद कुमार कुशलपुर्वा, अजय दीक्षित पलिया बूजपुर, किशोरी लाल मिश्रा तालग्राम, मंगूलाल गदनापुर लोधी, संजीव कुमार तालपार नगला आदि लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया |