नगर पालिका छिबरामऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया सावन का पांचवा सोमवार

रिपोर्ट- आलोक यादव, छिबरामऊ/ कन्नौज :
नगर पालिका छिबरामऊ में सावन का पांचवा सोमवार का पावन पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया और भक्तों ने गंगा स्नान कर शिव जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगा कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, आज नगर के सभी शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी रही और दूर-दूर से भक्त कावर लेकर आए और शिवालयों पर शिव जी का गंगाजल से तिलक किया | पूजा अर्चना कर अपनी हाजिरी लगाई और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया |और भक्तों ने गंगा स्नान करके ब्राह्मणों को वस्त्र आदि दान किये और जगह-जगह पर भक्तों ने फल आदि वितरित किये | मंदिर प्रांगण में लगे मेले में महिलाओं व पुरुषों ने अपनी-अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदी | आज रात्रि से भक्ति दूर-दूर से कांवर लेकर रातों ही रात मे मंदिरों पर पहुंच गए | 12:00 के बाद कांवर चढ़ाने का सिलसिला मंदिरों पर जारी रहा | बम भोले के जयकारों से और घंटो की धुनो से शिवालय गूंज रहे थे | एक तरफ रक्षाबंधन की खुशी दूसरी तरफ बम भोले की धुन में भक्ति सवालों पर झूम रहे थे | इस प्रकार पूरे जनपद में सावन का अंतिम सोमवार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया | और सभी शिवालियों पर फोर्स भी तैनात रहा |

Leave a Reply

error: Content is protected !!