मथुरा पुलिस ने दबोचे ऐसे चार शातिर बदमाश, जो साइबर अपराधियों को बेचते थे डाटा

गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा:

मथुरा में साइबर अपराधियों को डाटा बेचने के मामले में पुलिस ने रविवार को चार शातिर बदमाशों को शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे ग्राउंड से गिरफ्तार किया। इन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि साइबर क्राइम थाने की टीम ने फर्जी आधार कार्ड बनाने, लोगों को जाल में फंसा कर उनके बैंक खातों की पासबुक, डेबिट कार्ड व बैंक खाते में लगी सिम आदि लेकर साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों को बेचने वाले चार शातिर अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को 10 फर्जी आधार कार्ड, 14 पासबुक, 19 डेबिट कार्ड व 12 सिम कार्ड सहित गिरफ्तार किया।

इनकी पहचान सुमित रायकवार निवासी खलकपुरा, दतिया मप्र व हाल निवासी मुडियन कलां, दतिया, प्रशांत पाठक निवासी आजाद नगर मुरार, ग्वालियर, देवेश गुर्जर निवासी नूराबाद, मुरैना हाल निवासी महल गांव, ग्वालियर और दीपेंद्र पाठक निवासी रिठौरा कलां, मुरैना व हाल निवासी महल गांव, ग्वालियर के तौर पर हुई है।

मथुरा में आने के संबंध में इन्होंने बताया कि एक साइबर अपराधियों के गैंग को यह डाटा बेचने के लिए यहां आए थे। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर थाना प्रभारी जयवीर सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, बॉबी कुमार, हेड कांस्टेबल अजेंद्र सिंह, नरेंद्र गौतम, अनूप कुमार, कांस्टेबल उमाशंकर, मयंक कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!