बहनों को अपराध की दुनिया छोड़ने का वचन दिया
राजकुमार गुप्ता/ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा।तीर्थनगरी मथुरा के जिला कारागार में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
इस अवसर पर मथुरा जिला कारागार में बंदियों की उनकी बहनों से खुली मुलाकात रखी गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है । सुबह छह बजे से जेल के गेट पर बहनों की लंबी की लंबी कतार लग गई। आठ बजे से जेल प्रशासन ने बहनों को प्रवेश देना शुरू किया।
अधिक जानकारी देते हुए मथुरा जिला कारागार जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया के भाई-बहन का यह त्यौहार बड़ा पवन होता है जिसमें बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती है उसको लेकर शासन के निर्देशानुसार इस त्यौहार को मथुरा जिला कारागार में भी बहनों को भाइयों से मिलने का एक कार्यक्रम किया गया जिस्म टेंट की व्यवस्था की गई जिसमें गर्मी को देखते हुए कूलर पंखे लगाकर बहन भाई आपस में बैठकर रखी बांध सके।
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर बहन भाई को राखी बांधते हु भावुक दिखी जिसके लिए तमाम इंतेजामत कर लिए गए हैं।