नौहझील ब्लॉक के गांव सीगोनी जंगल में नाचते हुए मोर पर कुत्ते ने किया हमला

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा।नौहझील,जानकारी के मुताबिक बता दें कि गांव सीगोनी में राष्ट्रिय पक्षी मोर नाच रहा था, नाचते हुए मोर पर एक कुत्ते ने अचानक से हमला कर दिया।
भानू पुत्र तेजपाल की नजर मोर पर हमला कर रहे कुत्ते पर पड़ी,भानू झटपट भागकर कर मोर को बचा लिया, लेकिन जब तक कुत्तों ने मोर को बुरी तरह से घायल कर दिया था । भानू का कहना कि मोर के दाहिना पैर घायल है, मोर की हालत देख भानू ने इसकी सूचना डायल 112 एवं वन विभाग के अधिकारियों को दे दी,सूचना मिलते ही मानागढ़ी चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मिश्रा वन विभाग की टीम से सम्पर्क कर वहां पहुंचे, वन विभाग टीम ने बताया कि मोर जिंदा है सुरक्षित है बच जायेगा,
मोर का दाहिना पैर घायल है,
भानू एवं अन्य ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मिश्रा जी की मौजूदगी में मोर को वन विभाग टीम को सुपुर्द किया।
ग्रामीणों द्वारा मोर को बचाने पर आलोक कुमार मिश्रा एवं वन विभाग टीम ने भानू एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा किए गए कार्य की सराहना कर धन्यवाद दिया।। और मोर को इलाज के लिए वन विभाग टीम ले गई।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!