राजकुमार गुप्ता/ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा : उप जिलाधिकारी महावन ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि तहसील महावन में जनपद मथुरा में के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाबों को 10 वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने के लिए पटटा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। तहसील महावन के अन्तर्गत ग्रामइटौली , हसनपुर, पचावर, नूरपुर, इब्राहिम पुर, खानपुर, कचनऊ, भारतीयका तथा पडरारी के तालाबों को पटटे पर उठाये जायेंगे।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मांट ने अवगत कराया है कि ग्राम इरौली, सिर्रेला, इरौली गूजर, कुडवारा, भालई, चांदपुर कलां, विवाबली, मुकुदुम पुर, जावरा तथा लमतौरी के तालाबों दिनांक 23 अगस्त 2024 को पटटे पर उठाये जायेंगे।
मत्स्य पट्टा शिविर में सर्वप्रथम मछुआ समुदाय एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी।